फटी एड़ियों के घरेलू उपाये
नारियल तेल
class="size-full wp-image-992376 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-2-39.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> अगर आपकी एड़ियां बहुत ज्यादा फट रही हैं, तो आप रोज रात में अपनी एड़ियों पर नारियल तेल अप्लाई करके सोएं. इससे आप फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
शहद और नींबू
class="size-full wp-image-992378 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-3-38.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> शहद और नींबू का मिक्सचर अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं. असल में शहद में नैचुरल मॉइश्चराइजर होता है और शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो आपकी एड़ियों को मुलायम करेंगे.
सिरका और नमक
class="size-full wp-image-992381 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-4-31.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सिरका और नमक को गरम पानी में डाल कर मिक्स करके अपने पैर को उस पानी से धो लीजिये. यह एड़ियों को नरम करेगा और इससे आपको आराम भी मिलेगा.
उबले हुए आलू
class="size-full wp-image-992382 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-24.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> उबले हुए आलू को मसलकर उसमें थोड़ा दूध मिक्स कर दीजिये. जिसके बाद अपने पैरों पर अप्लाई करें. 30 मिनट लगाकर रखें, फिर पैर को धो लीजिए. इससे भी आपकी फटी एड़ियों की दरार भर जाएगी.
एलोवेरा जैल
class="size-full wp-image-992383 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-6-25.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> एलोवेरा जैल को रोज रात में पैरों में लगाकर अच्छी तरह मसाज कर लें. इसके बाद मोजा पहनकर सो जाएं. इससे आपकी फटी ए़़ड़ियां जल्द हील हो जायेंगी. जो सबसे ज्यादा असरदार नुस्खा है.